Ticker

6/recent/ticker-posts

विश्व टी. बी दिवस पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन;नुक्कड नाटक के द्वारा किया जागरूक

इंदौर: विश्व टी. बी दिवस के अवसर पर शहर के प्रतिष्ठित श्री वैष्णव ट्रस्ट द्वारा संचालित श्री वैष्णव डायग्नोस्टिक एवं किडनी सेंटर एवं श्री वैष्णव औषधालय के संयुक्त तत्वावधान में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ डॉ. जी डी नागर, कमल नारायण भूराडिया, लक्ष्मी कुमार मुछाल, राधाकिशन सोनी, डॉ रवि पंजाबी ने दीप प्रज्वलित कर किया गया ।

 वैष्णव ट्रस्ट के कमल नारायण भूराडिया एवं लक्ष्मी कुमार मुछाल ने बताया शिविर में शहर के वरिष्ठ छाती एवं दमा रोग विशेषज्ञ डॉ. जी डी नागर द्वारा मरीजों का परीक्षण कर निःशुल्क परामर्श दिया गया एवं शिविर में रजिस्टर्ड मरीजों की निःशुल्क ब्लडप्रेशर की जाँच, निःशुल्क शुगर की जाँच एवं डॉ द्वारा चिन्हित मरीजों की रू 1500 वाली फेफड़ों की जाँच (PFT) निःशुल्क की गयी। 

डॉ जी डी नागर ने बताया की विश्व मे सबसे ज्यादा टी बी ग्रसित देश भारत है जिसका मुख्य कारण स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता की कमी है । वैष्णव ट्रस्ट के मेडिकल डायरेक्टर डॉ रवि पंजाबी ने बताया की आज के शिविर का उद्देश्य ही टी बी के प्रति आमजन को जागरूक करना है आर डी गार्डि नर्सिंग कालेज की प्राचार्य डॉ चेतना जोसेफ एवं छात्र- छात्राओं द्वारा टी बी जागरुकता हेतु नुक्कड नाटक का मंचन किया। शिविर में लगभग 172 मरीज़ों ने निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लिया एवं वैष्णव ट्रस्ट के इस सेवा कार्य की सराहना की।

Post a Comment

0 Comments