Ticker

6/recent/ticker-posts

विश्व टी.बी. दिवस पर होगा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन ; बीपी शुगर और फेफड़ों की होगी निःशुल्क जांच

इंदौर: विश्व टी. बी दिवस के अवसर पर शहर के प्रतिष्ठित श्री वैष्णव ट्रस्ट द्वारा संचालित श्री वैष्णव डायग्नोस्टिक एवं किडनी सेंटर एवं श्री वैष्णव औषधालय के संयुक्त तत्वावधान में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है जिसमे शहर के वरिष्ठ छाती एवं दमा रोग विशेषज्ञ डॉ. जी डी नागर द्वारा मरीजों का परीक्षण कर निःशुल्क परामर्श दिया जाएगा।

 वैष्णव ट्रस्ट के कमल नारायण भूराडिया एवं लक्ष्मी कुमार मुछाल ने बताया शिविर में निःशुल्क रजिस्ट्रेशन के साथ ही निःशुल्क परीक्षण एवं परामर्श, निःशुल्क ब्लडप्रेशर की जाँच, निःशुल्क शुगर की जाँच एवं डॉ द्वारा चिन्हित मरीजों की रू 1500 वाली फेफड़ों की जाँच (PFT) निःशुल्क की जायेगी। 

  वैष्णव ट्रस्ट के मेडिकल डायरेक्टर डॉ रवि पंजाबी ने बताया की विश्व टी बी  दिवस पर दिनांक 24 मार्च 2025, दिन सोमवार को राज मोहल्ला स्थित श्री वैष्णव औषधालय में आयोजित किया जाएगा।  शिविर का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक रहेगा ।

Post a Comment

0 Comments