Ticker

6/recent/ticker-posts

VI ने किया अपने यूजर्स को खुश, जियो एयरटेल के बाद अब Vi भी देगा अपने यूजर्स को अनलिमिटेड डेटा



जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया यानी वीआई भारत की तीन सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है. जियो और एयरटेल द्वारा बहुत पहले ही अपने ग्राहकों के लिए 5G सर्विस को शुरू कर दिया गया था, जिसके तहत दोनों ही कंपनियां अपने ग्राहको को अनलिमिटेड 5G का लाभ दे रही है लेकिन वीआई इस मामले में पीछे रह गया था. वीआई द्वारा अभी भी पूरे देश में 5G सर्विस शुरू नहीं की गई है. इसके अलावा वीआई के रिचार्ज प्लान भी महंगे हैं. इसी कारण से बीते कुछ दिनों में वीआई के यूजर्स को काफी नुकसान हुआ है लेकिन अब वीआई ने अपने यूजर्स को एक राहत भरी खबर दी है.


अनलिमिटेड 4G वोडाफोन आइडिया यानी Vi ने जियो और एयरटेल के अनलिमिटेड 5G को टक्कर देने के लिए अनलिमिटेड 4G डेटा की सुविधा अपने यूजर्स के लिए शुरू की है. वीआई की इस नई सुविधा से अब VI यूजर भी अनलिमिटेड डेटा का लाभ ले सकते है 


VI यूजर को मिलेगा सुपरफास्ट अनलिमिटेड 4G डेटा


वीआई ने अपने यूजर्स के लिए कई ऐसे प्लान लॉन्च किए हैं, जो FUP यानी फेयर यूसेज पॉलिसी की सीमा से मुक्त हैं. यह प्लान वीआई की ऐप और वेबसाइट पर मौजूद हैं. इसके अलावा आपको बता दें कि फिलहाल वीआई अनलिमिटेड 4G सर्विस केवल मध्य प्रदेश और आंध्र प्रदेश सहित कुछ क्षेत्रों में ही शुरू की गई है.


VI के इन प्लान में मिलेगा अनलिमिटेड 4G डेटा


वीआई के अनलिमिटेड 4G डेटा सर्विस का लाभ उठाने के लिए आप वीआई का 365 रुपये, 379 रुपये, 407 रुपये, 449 रुपये, 408 रुपये, 469 रुपये का रिचार्ज प्लान खरीद सकते हैं. इसके अलावा 649 रुपये, 979 रुपये, 994 रुपये, 996 रुपये, 997 रुपये, 998 रुपये और 1198 रुपये वाले प्लान में भी यह लाभ शामिल है.

Post a Comment

0 Comments