Bollywood and South Movie Release Calendar
मुंबई. बॉलीवुड और साउथ के लिए आने वाला सप्ताह कुछ खास होने वाला है. आगामी गुरुवार और शुक्रवार को एक या दो नहीं बल्कि 7 बड़ी फिल्में रिलीज होने वाली हैं. अक्टूबर के बीते सप्ताह यानी 13 अक्टूबर को कोई बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हुई थी. ऐसे में अब दर्शकों इस वीकेंड ट्रीट मिलने वाली है. एक्शन, रोमांस, लाइफ सर्वाइवल से जुड़ी फिल्में इस वीकेंड दर्शकों के सामने होंगी. कुल मिलाकर आगामी सप्ताहंत में करीब 860 करोड़ की फिल्में रिलीज होंगी. आप भी लिस्ट देखकर प्लान कर लीजिए इस वीकेंड कौनसी मूवी देखना चाहेंगे...
लंबे समय बाद यह पहला मौका होगा जब वीकेंड पर 7 बड़ी फिल्में रिलीज हो रही हैं. इन फिल्मों के जरिए कई बड़े स्टार्स अपनी किस्मत आजमाने वाले हैं. इस बार 24 अक्टूबर को दशहरा सेलिब्रेट किया जाएगा, इससे पहले एक्टर्स 19 और 20 अक्टूबर को फिल्मों के जरिए दशहरा सेलिब्रेट करेंगे.
सबसे पहले उस फिल्म की बात करते हैं, जिस पर पूरे मनोरंजन जगत की नजरें टिकी हुई हैं. थालापति विजय स्टारर फिल्म 'लियो' 19 अक्टूबर को रिलीज होगी. लोकेश कनगराज निर्देशित यह फिल्म पहले ही राइट्स बेचकर करोड़ों का व्यवसाय कर चुकी है. 300 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म में तृषा कृष्णनन, संजय दत्त और अर्जुन सरजा भी अहम किरदार में नजर आएंगे. 445 करोड़ नेटवर्थ वाले विजय की फिल्म को लेकर कयास लगाया जा रहा है कि यह ओपनिंग डे का नया रिकॉर्ड बनाएगी.
जनवरी में 'वाल्तेयर वीरैया' के जरिए हिट हो चुके नंदमुरी बालाकृष्णन फिल्म 'भगवंत केसरी' के जरिए थालापति विजय को टक्कर देंगे. फिल्म को अनिल रविपुडी ने निर्देशित किया है. 100 करोड़ के बजट में बनी यह एक्शन कॉमेडी फिल्म है. फिल्म में बॉलीवुड के एक्टर और सुपरमॉडल अर्जुन रामपाल ग्रे शेड में नजर आएंगे. वहीं, काजल अग्रवाल और श्रीलीला भी फिल्म में अहम भूमिका निभा रही हैं.
19 अक्टूबर को ही शिवा राजकुमार की कन्नड़ फिल्म 'घोस्ट' भी रिलीज होगी. इसे एमजी श्रीनिवास ने निर्देशित किया है. 60 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म में जयराम, अनुपम खेर, प्रशांत नारायणन, सत्यप्रकाश और अर्चना जॉइस नजर आएंगे. शिवा राज कुमार इससे पहले रजनीकांत के साथ फिल्म 'जेलर' में नजर आए थे.
रवि तेजा की 'टाइगर नागेश्वरा राव' 20 अक्टूबर को रिलीज होगी. एक्शन मूवी में रवि तेजा लीड रोल प्ले कर रहे हैं. फिल्म में रवि के सामने आईबी अफसर के तौर पर अनुपम खेर नजर आएंगे और उनके किरदार का नाम 'राघवेंद्र राजपूत' है. फिल्म के जरिए कृति सेनन की बहन नूपूर सेनन साउथ सिनेमा में कदम रख रही हैं
साउथ की बड़ी रिलीज के बीच बॉलीवुड से टाइगर श्रॉफ बड़े सितारों को टक्कर देंगे. उनकी फिल्म 'गणपत: अ हीरो इज बॉर्न' 20 अक्टूबर को रिलीज होगी. विकास बहल निर्देशित इस एक्शन फिल्म में टाइगर के साथ अमिताभ बच्चन, कृति सेनन और एली एवरम नजर आएंगे. 200 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म में टाइगर और कृति एक्शन मोड में नजर आएंगे.
फिल्म 'यारियां' का दूसरा पार्ट 'यारियां 2' टाइगर श्रॉफ की 'गणपत' के साथ रिलीज हो रहा है. 20 अक्टूबर को रिलीज हो रही इस फिल्म को राधिका राव और विनय स्प्रू ने निर्देशित किया है. 100 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म में मिजान जाफरी और यश दासगुप्ता के साथ दिव्या खोसला कुमार लीड रोल में नजर आएंगी
अगर आप इन एक्शन और रोमांस इतर कुछ और देखना चाहते हैं तो आपके लिए साउथ मूवी Aadujeevitham है. यह एक सर्वाइवर ड्रामा है और इसे Blessy ने निर्देशित किया है. पृथ्वीराज सुकुमारन की मुख्य भूमिका वाली यह फिल्म 21 अक्टूबर को रिलीज होगी
0 Comments