Ticker

6/recent/ticker-posts

गांव में Wi-Fi कैसे लगवाए यहां जाने पूरी जानकारी ?

क्या गांव में वाईफाई लगाया जा सकता है

जी बिल्कुल वाईफाई को गांव में निश्चित रूप से लगवाया जा सकता हैं। अगर आपके गांव में optical fibre broadband की सुविधा मौजूद नही हैं तो आप antenna broadband लगवा सकते हैं।


इसे कैसे लगवाना हैं। इससे संबंधित सारी जानकारी आप यहां पढ़ सकते हैं।

अगर आप अपने घर में Wi-Fi लगवाना चाहते हैं और आप सर्च कर रहे हैं गांव में Wi-Fi कैसे लगवाए तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें

दोस्तों इस Article में हम आपको बताएंगे कि आप गांव में वाईफाई कैसे लगवाये (Gown Me wifi Kaise Lagaye) इसके बारे में हम आपको पूरी जानकारी देने वाले हैं अगर आप गूगल पर सर्च कर रहे हैं गांव में वाईफाई कैसे लगवाए (Gaw Me wifi Kaise Lagwaye) या गांव में वाई-फाई कनेक्शन कैसे ले इस आर्टिकल में हम आपको पूरी जानकारी देने वाले हैं कि आप अपने गांव में Wi-Fi कैसे लगा सकते हैं इसका क्या प्रक्रिया है इसके बारे में आपको पूरी जानकारी मिलेगा और वाईफाई लगाने में कितना पैसा लगता है? इसके बारे में आपको पूरी जानकारी मिलेगा

बहुत सारे लोग अपने गांव में या अपने घर में Wi-Fi लगवाने चाहते हैं (जिसे बहुत सारे लोग ब्रॉडबैंड के नाम से भी जानते हैं) लेकिन जब बात आती है कि ग्रामीण क्षेत्र में Wi-Fi कैसे लगेगा तो यहां पर थोड़ा समस्या आ जाता है

अगर आप भी अपने घर में Wi-Fi लगवाना चाहते हैं और आप शहर से थोड़ा दूर रहते हैं तो आपको यह समस्या देखने के लिए मिलता है क्योंकि अगर आप शहर में रहते तो आपको इतना समस्या नहीं होता आप बहुत आसानी के साथ किसी भी Compamy के साथ मिलकर अपने वाईफाई लगवा सकते है लेकिन जब बात आती है कि गांव में Wi-Fi कैसे लगाया जाता है इसमें थोड़ा सा मुश्किल आ जाता है और यहां पर समझ में नहीं आता है कि किस तरह से गांव में वाईफाई लगाया जाता है


Wi-Fi कौन लगवा सकता है?


सबसे पहले हम जानते हैं कि Wi-Fi का कौन लगाता है दोस्तों वाईफाई वही व्यक्ति लगवाता है जिनको इंटरनेट का बहुत ज्यादा इस्तेमाल होता है जो लोग घर से काम करते हैं उन लोगों को internet की ज्यादा जरूरत होती है और जो लोग Youtube पर Video बनाते हैं, गांव में बहुत बड़ा दुकान है तो उन सभी व्यक्ति को internet का बहुत ज्यादा इस्तेमाल होता है तो


इसलिए हम लोग सोचते हैं कि हमारे पास एक Wi-Fi होना चाहिए जिससे हम Unlimited internet का इस्तेमाल कर सकते हैं और अपना कोई भी काम है वह अच्छी तरीके से कर सकते हैं

जब Wi-Fi लगवाने के लिए हम किसी कंपनी से बात करते हैं कि हमें Wi-Fi लगवाना है और कंपनी की तरफ से आपको जवाब मिलता है कि आप कुछ दिन रुक जाइए या आपके छेत्र में सुविधा उपलब्ध नहीं है

तो ऐसा इस लिए होता है कि गांव में Jio fiber, Airtel fiber या BSNL fiber उपलब्ध नहीं होता है इसलिए हमें Wi-Fi नहीं मिल पाता है और हमारे पास कोई विकल्प नहीं बचता है कि अपने घर में Wi-Fi आखिर लगाएं कैसे

जब गांव की बात आती है तो गांव में आपको जल्दी किसी भी कंपनी का Wi-Fi देखने के लिए नहीं मिलेगा इसलिए आपको किसी और Company का Wi-Fi लगवाना पड़ सकता है क्योंकि अगर आप Airtel, Jio या BSNL का Wi-Fi लेते हैं तो उसमें आपको तारवाला कनेक्शन मिलता है

क्योंकि अगर गांव तक सिर्फ तार लेकर आता है तो उसे बहुत नुकसान हो सकता है उसको ज्यादा तार लग जाता है और यह तार बहुत महंगे आते हैं और कभी-कभी गांव सब में तार टूट जाता है तो वह बहुत बड़ी समस्या हो जाती है और यह कनेक्शन सिर्फ शहर में ही होते हैं गॉव तक नहीं पहुंचा पाता है शहर में इसका Office होता है जहाँ है सभी लोगों का को इंटरनेट दिया जाता है


इसीलिए आप दूसरी Company का Wi-Fi लगवा सकते हैं दूसरी कंपनी में आपको बिना तार का Wi-Fi मिल जाता है जिनको आप बड़ी आसानी के साथ कहीं भी लगवा सकते हैं

दोस्तों Wi-Fi भी दो तरीके के Wi-Fi होते हैं पहला होता है कि तारवाला जिसे fiber WiFi कहते हैं और दूसरा आता है बिना तार वाला जिसे Wireless WiFi कहते हैं

Fiber WiFi

Fiber WiFi में आपको तार के माध्यम से इंटरनेट दिया जाता है और यह तार उस कंपनी के ऑफिस से आता है जहां से सभी लोगो इंटरनेट दिया जाता है

Wireless WiFi

Wireless WiFi वह होता है जो आपके घर पर लगाया जाता है इसमें आपके घर पर एक एंटीना लगाया जाता है उसी के माध्यम से आपको इंटरनेट प्रदान करता है

अगर आप दोनों में से किसी भी Wi-Fi लेते हैं तो इसमें आपको एक Router दिया जाता है और आप इससे अपने मोबाइल में इस्तेमाल कर सकते हैं अपने लैपटॉप में इस्तेमाल कर सकते हैं और अपने कंप्यूटर में भी इस्तेमाल कर सकते हैं आपको ये सारी सुविधा मिलेगी


Wi-Fi लगाने में कितना पैसा लगता है?


 बहुत सारे लोगों का सवाल यह भी होता है अगर हम अपने गांव में Wi-Fi लगवाते हैं तो इसका क्या प्रोसेस है Wi-Fi लगवाने में कितना पैसा लगेगा, Wi-Fi लगवाने में किससे कांटेक्ट करना पड़ेगा और अगर हम वाईफाई लगाते हैं तो Internet का speed कितना मिलेगा और Wi-Fi का प्लान कितना है

अगर आप अपने गांव में Wi-Fi लगवाना चाहते हैं तो आप देखें कि अगर आपके गांव में कोई भी व्यक्ति Wi-Fi लगवाया है तो उससे आप इंटरनेट जो कनेक्शन करने वाला का आप नंबर लेकर उस उससे पता कर सकते हैं कि कितना पैसा लगेगा मेरे ख्याल से अगर आप Wi-Fi लगवाते हैं तो आपको ₹5000 से ₹7000 तक लग सकता है

दोस्तों इतना पैसा सिर्फ आपको एक ही बार लगेगा इसमें आपका सारा सामान आता है इसलिए इतना पैसा लगता है उसके बाद आपको सिर्फ प्लान के पैसे देने होंगे कि आप कौन से प्लान इस्तेमाल करते हैं

सबसे अच्छा Broadband कौन सा होता है

अगर आप Wireless WiFi लेना चाहते हैं तो आप TP-Link को देख सकते हैं TP-Link आपको Wireless Broadband प्रोवाइड करता है जा सकते हैं

जब भी आप अपने घर पर Wi-Fi लगवाएंगे तो आप सबसे पहले पता करना कि आपके लिए कौन सी Company का Wi-Fi अच्छा रहेगा आप सबसे पहले खुद का Research करें और पता करें कि किस कंपनी सबसे अच्छा Service Provide करता है और किस कंपनी का Wi-Fi लगवाना अच्छा होगा उसके बाद ही डिसाइड करें कि कौन सी कंपनी का वाईफाई लगाएं

दोस्तों हमने नीचे आपको दो मोबाइल कंपनी के प्लान दिखाया गया हैं जिनको आप देख सकते हैं

Airtel Broadband Plans



Jio Broadband Plans



Q : गांव में वाईफाई कैसे लगवाए?

Ans : पहले के समय में गांव में Wi-Fi नहीं लगाया जा सकता है लेकिन अभी के समय में Wi-Fi आप अपने घरों में और गांवों में लगवा सकते हैं बहुत आसानी के साथ


Q : वाई फाई कनेक्शन कितने का होता है?


Ans : जब आप शुरुआती में वाईफाई कनेक्शन लेते हैं तब आपको ₹5000 से ₹7000 तक लगता है उसके बाद आपको सिर्फ रिचार्ज के पैसे देने होते हैं


Q : वाईफाई लगवाने के लिए क्या करें?

Ans : अगर आप वाईफाई लगवाना चाहते हैं तो आप जिस भी कंपनी का बताएं लगवाना चाहते हैं तो आप उसके कस्टमर केयर से बात करके पता कर सकते हैं


Q : वाईफाई लगवाने में कितना खर्चा आएगा?


Ans : आपको ₹5000 से ₹7000 तक वाईफाई लगवाने में लग जाएगा

______________________________________________

✍🏻 राम कुमार सिंह 

Post a Comment

0 Comments